Arshdeep Singh: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. लगभग एक महीने पहले ये दोनों टीमें एशिया कप में आपस में भिड़ी थीं और इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक गलती के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. अर्शदीप से एक कैच छूटा था जिसके बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया था और तमाम लोगों ने तो उन्हें खालिस्तानी भी बता दिया था.


अब समय ने पलटी मारी है और अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. अर्शदीप ने मैच की शुरुआत में ही पाकिस्तान के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. बाबर तो खाता भी नहीं खोल सके और अपनी पहली ही गेंद पर अर्शदीप का शिकार बन गए. अपने इस शानदार प्रदर्शन के साथ अर्शदीप ने यह साबित कर दिया है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं और उन्हें लोगों की आलोचना से कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला है.








वर्ल्ड कप के पहले मैच में शानदार रही अर्शदीप की गेंदबाजी


अर्शदीप ने अपने पहले तीन ओवरों में केवल 19 रन खर्च किए थे और तीन विकेट अपने नाम किए थे. आखिरी ओवर में उनकी थोड़ी पिटाई हुई, लेकिन चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लेने को बढ़िया प्रदर्शन ही कहा जाएगा. अर्शदीप ने जो विकेट लिए उनका महत्व काफी अधिक है. शुरुआत में बाबर और रिजवान को पवेलियन भेजने के बाद अर्शदीप ने अंतिम ओवरों में घातक साबित होने वाले आसिफ अली को भी सस्ते में निपटा दिया था.


 यह भी पढ़ें:


पाकिस्तान दिग्गज ने अर्शदीप को कहा था बेसिक बॉलर, अब मिला करारा जवाब


INDvPAK: Babar Azam के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, T20I में बने सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले पाक कप्तान