एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 28 अगस्त को होने वाला है. सभी क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ मिलते नजर आएं. दोनों के मिलने का वीडियो पीसीबी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर भी किया. रोहित से पहले विराट कोहली भी बाबर आजम से मिले थे.


बाबर आजम से मिले रोहित
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम एक दूसरे से बातचीत करते नजर आएं. दोनों के मिलने का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया. इस वीडियो में रोहित शर्मा और बाबर आजम एकदम रिलैक्स मोड में एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. वहीं दोनों साथ में हंसते हुए भी नजर आएं. 28 अगस्त को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले रोहित और बाबर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.



विराट ने भी की थी बाबर से मुलाकात
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई प्लेयर्स से मिले. इस दौरान किंग कोहली बाबर से मिले और हाथ मिलाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने बाबर आजम के अलावा शाहीन अफरीदी और पाकिस्तान के बैटिंग कोच मोहम्मद युसुफ से भी मुलाकात की थी.


यह भी पढ़ें:


T10 League: शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली इस टीम के मेंटर होंगे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत


Asia Cup 2022: भारतीय टीम के डांस मूव्स को हॉन्ग कॉन्ग ने किया कॉपी, वीडियो वायरल