IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शुक्रवार से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. खास बात यह है कि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी बेहतर है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएगी. 

इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के हेड तो हेड आंकड़े 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 2 टेस्ट मुकाबले हुए हैं. पहला मैच सन 1976 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 162 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरा मुकाबला 1988 में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने 132 रनों से जीत हासिल की थी. दोनों ही मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. 

टीम इंडिया का वानखेड़े स्टेडियम में ओवरऑल रिकॉर्ड 

भारतीय टीम ने अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 25 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम को 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा साथ मैच ड्रॉ हुए हैं. इस लिहाज से देखें तो मैदान पर सक्सेस रेट ज्यादा है. 

5 साल बाद वानखेड़े में खेला जाएगा टेस्ट मैच 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5 साल बाद टेस्ट मैच खेला जाएगा. आखिरी बार टीम इंडिया ने सन 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें 36 रनों से जीत हासिल की थी. कुल मिलाकर टीम के लिए यह मैदान काफी लकी है. 

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स को हो सकती है परेशानी, जानें क्या है वजह

Ind vs NZ: मुंबई टेस्ट के पहले दिन का मजा हो सकता है किरकिरा, बारिश डाल सकती है खलल