NZ vs IND Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा घमासान आज (22 अक्टूबर) होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही दो टीमें आज दोपहर 2 बजे भिड़ने वाली हैं. दोनों ही टीमों ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 4-4 मैच खेले हैं और सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते हैं. ऐसे में आज का यह मैच हाई वोल्टेज गेम रहने वाला है.

धर्मशाला में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की कोशिश अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरने की थी लेकिन बदकिस्मती से दोनों टीमों का एक-एक बड़ा खिलाड़ी फिलहाल चोटिल है. टीम इंडिया से हार्दिक पांड्या अपना पैर मरोड़ बैठे हैं तो वहीं न्यूजीलैंड से केन विलियमसन अपना अंगूठा तुड़वा बैठे हैं. वैसे, कीवी टीम तो विलियमसन के बिना भी बैक टू बैक मुकाबले जीत रही है लेकिन टीम इंडिया में पांड्या का गैर मौजूद होना कितना असर डालेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

दो बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया!हार्दिक पांड्या की चोट के कारण टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव तो तय है. लेकिन यह बदलाव एक खिलाड़ी तक सीमित नहीं है. यहां दो बदलाव अपेक्षित हैं. पहला तो हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना लगभग तय है और दूसरा शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी एंट्री कर सकते हैं. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में शार्दुल कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं और फिर हार्दिक के न होने के कारण गेंदबाजी में खलने वाली कमी वह पूरा नहीं कर पाएंगे, ऐसे में टीम इंडिया विशेषज्ञ स्विंग बॉलर मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में आजमा सकती है.

उधर, न्यूजीलैंड की टीम में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. टीम का तेज गेंदबाजी अटैक लाजवाब परफॉर्म कर रहा है. ऐसे में टिम साउदी को अभी भी बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

यह भी पढ़ें...

IND vs NZ Pitch Report: धर्मशाला में है भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर, यहां तेज गेंदबाजी असरदार; जानें पिच का पूरा मिजाज