IND vs NZ ODIs Records: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. अब तक दोनों टीमें 110 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें 55 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि कीवी टीम को 49 जीत हासिल हुई है. एक मैच टाई रहा है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. इन मुकाबलों में 10 सबसे खास आंकड़े क्या रहे हैं, यहां पढ़ें...


1. सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. भारतीय टीम ने 8 मार्च 2009 को हुए क्राइस्टचर्च वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 392 रन बनाए थे.
2. निम्नतम स्कोर: 29 अक्टूबर 2016 को हुए विशाखापट्टनम वनडे में कीवी टीम महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: अगस्त 2010 में हुए दांबुला वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 200 रन से हराया था.
4. सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैचों में 1750 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.05 रहा है.
5. सर्वश्रेष्ठ पारी: नवंबर 1999 के हैदराबाद वनडे में सचिन तेंदुलकर ने कीवी टीम के खिलाफ 150 गेंद पर 186 रन की नाबाद पारी खेली थी.
6. सबसे ज्यादा शतक: वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 शतक जड़े हैं. कीवी टीम के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 50+ रहा है.
7. सबसे ज्यादा विकेट: यहां भी भारतीय खिलाड़ी ही आगे है. जवागल श्रीनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 मैचों में 51 विकेट झटके हैं.
8. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: अगस्त 2005 में बुलवायो वनडे में शेन बॉन्ड ने भारत के खिलाफ महज 19 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे.
9. सबसे ज्यादा मैच: सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैच खेले हैं.
10. सबसे बड़ी साझेदारी: नवंबर 1999 के हैदराबाद वनडे में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए 331 रन की साझेदारी हुई थी.


यह भी पढ़ें...


ILT20: 13 जनवरी से शुरू होगा यूएई की नई टी20 लीग का पहला सीजन, इन चार फ्रेंचाइजी लीग से टकराएंगी तारीखें