वर्ल्ड कप 2019 में अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के लिए अगला चैलेंज न्यूजीलैंड है. ये मुकाबला आज 3 बजे से नॉटिंघम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का जीत रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है. हालांकि टीम से शिखर धवन के बाहर होने के बाद भारत को झटका जरूर लगा है.
आज के मैच के अगर मौसम की बात करें तो ज्यादातर आसार यही लग रहे हैं कि बारिश के कारण मैच पूरी तरह से धुल सकता है. वहीं अगर मौसम दोनों टीमों का साथ देती है तो खिलाड़ियों को यहां 10 डिग्री से भी कम तापमान में खेलना होगा. जो काफी मुश्किल साबित हो सकता है.
न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो आईसीसी इवेंट में टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है जहां इस बार विलियमसन के नेतृत्व में टीम अपने सभी मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है. धवन की चोट को देखते हुए ये जरूर कहा जा सकता है कि रवि शास्त्री और विराट को प्लान बी सोचना होगा जहां राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेजा सकता है. लेकिन फिर अगर सवाल उठेगा तो वो ये होगा कि चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा.
इसके लिए विजय शंकर और दिनेश कार्तिक हो सकते हैं. वहीं मौसम के हिसाब से मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.