India vs New Zealand 2nd T20I Opening: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच 20 नवंबर, रविवार को खेलेगी. पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. इस दौरे में रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. ऐसे में टी20 सीरीज़ में टीम की ओपनिंग ज़िम्मेदारी कौन संभालेगा, ये बड़ा सवाल बना हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम में बौतर ओपनर दिखाई दिए थे. हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे थे.


इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार


इस सीरीज़ में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ईशान किशन को शामिल किया गया है. किशन इससे पहले भी कई मौकों पर टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेल चुके हैं. वहीं, ईशान किशन का जोड़ीदार कौन होगा, ये अभी भी सलाव है.


ये खिलाड़ी हो सकता है ईशान का साथी


ऋषभ पंत ईशान के साथ ओपनिंग पार्टनर हो सकते हैं. लेकिन दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं. ऐसे में दोनों का ओपनिंग आना ठीक नहीं होगा. ईशान के साथ ओपनिंग पर शुभमन गिल दिखाई दे सकते हैं. ओपनिंग पर अक्सर लेफ्ट हेंड और राइट हेंड कॉम्बिनेशन भेजा जाता है. गिल ने कई मौकों पर वनडे में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की है. गिल ओपनिंग में खासे कामयाब बल्लेबाज़ हैं.


हालांकि, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अभी तक डेब्यू नहीं किया है. सीरीज़ के इस दूसरे मैच में गिल अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. गिल अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 11 टेस्ट मैच और 12 वनडे मैच खेल चुके हैं.


टेस्ट क्रिकेट में गिल ने 30.47 के औसत से 579 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोलता है. गिल अब तक वनडे के कुल 12 मैचों में 57.90 की औसत से 579 रन बना चुके हैं. वनडे उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक भी हैं.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ 2nd T20: रविवार को खेला जाएगा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच, जानें भारत की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन


IND vs NZ: ज़हीर खान ने उमरान मलिक को दिया गुरुमंत्र, बताया न्यूज़ीलैंड दौरे में क्या चीज़ें कर सकती है मदद