Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को दुबई में आयोजित होगा. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन फाइनल से ठीक पहले रोहित के लिए एक दुखद खबर आयी है. रोहित ने जिस मैदान पर क्रिकेट खेलना सीखा. उस पर अब महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने कार्रवाई की है.

दरअसल रोहित शर्मा ने बचपन में मुंबई के गोराई क्षेत्र में क्रिकेट खेलना सीखा. यहां के स्वामी विवेकानंद स्कूल में टर्फ बना है. इस पर रोहित ने काफी प्रैक्टिस की है. रोहित स्कूल के दिनों में यहां काफी खेले हैं. लेकिन अब इस जगह को तोड़ा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता दिनेश लाड ने इस टर्फ को बचाने के लिए अनुरोध भी किया था. लेकिन प्रशासन ने इसे नहीं माना और कार्रवाई कर दी.

प्रशासन ने क्यों की कार्रवाई -

मुंबई के गोराई इलाके में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के टर्फ पर म्हाडा (सरकारी संस्था) ने कार्रवाई की है. यहां से रोहित के साथ-साथ और भी क्रिकेटर्स निकले हैं. लेकिन प्रशासन ने इसे अवैध बताया है. यह एक सरकारी जमीन है, जहां कमर्शियल काम चल रहा था. इस टर्फ पर बच्चों को कोचिंग दी जा रही थी. आरोप है कि रोहित के कोच दिनेश लाड क्रिकेट खिलाड़ियों को कोचिंग देने के बदले फीस लेते थे. इसी वजह से प्रशासन ने कार्रवाई की है.

रोहित की कप्तानी में एक बार फिर फाइनल में भारत -

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. वहीं वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब एक बार फिर से भारतीय टीम फाइनल में है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया. उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था. अब रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होगा.

यह भी पढ़ें : WPL 2025 Harmanpreet Kaur: यूपी-मुंबई के मैच में हो गया बवाल, जानें क्यों और किससे भिड़ गईं हरमनप्रीत कौर