Rishabh Pant flop show in Batting: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खराब प्रदर्शन के बाद पंत वनडे सीरीज के पहले मैच में भी फेल नजर आए. ऑकलैंड में खेल जा रहे पहले वनडे में ऋषभ पंत सिर्फ 15 रन बनाकर लॉकी फॉर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. टीम इंडिया आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत को लगातार मौके पर मौके दे रही है. पर वह इस मौके को अबतक भुनाने में कामयाब नहीं हो पाएं.

टी20 के बाद वनडे में भी फेल पंतऋषभ पंत आज ऑकलैंड में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में नंबर चार पर मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर बैटिंग के लिए आए थे. सभी को उम्मीद थी की पंत अपने खराब फॉर्म को अब पीछे छोड़ते हुए इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे पर ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, 15 रन के स्कोर पर पंत लॉकी फॉर्ग्यूसन की गेंद पर पुल लगाने का प्रयास किया. जिसपर गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेट पर जा लगी.

टी20 में भी पूरी तरह फेल हुए हैं पंतऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर ओपनर बल्लेबाज के रूप में मौका दिया गया. हालांकि वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाएं. दूसरे टी20 मैच में ओपनिंग करने आएं पंत ने सिर्फ 6 रन बनाए थे. वहीं तीसरे टी20 मुकाबले में वह बस महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. पंत के यह खराब फॉर्म टी20 में उनके सिलेक्शन पर लगातार सवाल उठा रही है.

पंत की पिछली पांच पारियों को देखें तो उन्होंने पिछली पांच इनिंग्स में 6,3,6,11,15 रन बनाए हैं. वहीं उनके साल 2022 में टी20 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस साल 21 पारियों में महज 21.21 की औसत से 364 रन बनाएं हैं. पंत की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:

Dinesh Karthik: क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं दिनेश कार्तिक, इमोशनल वीडियो शेयर कर खुद दिए संकेत

IND vs NZ: टिम साउथी ने रचा इतिहास, यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले गेंदबाज