ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने लीग स्टेज के सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है, लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड पिछले दो वर्ल्ड कप से अच्छा नहीं रहा है. 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत को हार सामना करना पड़ा था. इस बार भी टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को होने वाला है.


टॉस जीतकर टीम इंडिया को क्या करना चाहिए?


ऐसे में टीम इंडिया के सभी फैन्स के मन में एक सवाल है कि इस बड़े मैच में टीम इंडिया अगर टॉस जीतती है तो उसे पहले क्या करना चाहिए. अगर आप भी इस सवाल से परेशान है, तो भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आपकी परेशानी को कम करने की कोशिश की है. उन्होंने अपने वीडियो में बताया है कि बड़े मैच में रन चेज़ करना हमेशा मुश्किल होता है. आकाश ने इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि, भारत को पहले बल्लेबाजी करके, उन्हें बाद में ऑलआउट करना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है, हालांकि वानखेड़े पर बाद में ओस भी आएगी, लेकिन रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, और भारतीय टीम ने ऐसा करके दिखाया है. हमने पहले से ही कह रहे हैं कि गेंदबाजी हमारी ताकत है, और आप अपनी ताकत का इस्तेमाल बाद में करना चाहते हैं."


हालांकि, आकाश चोपड़ा को यह भी लगता है कि सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में टॉस की कोई खास भूमिका नहीं होती है. उन्होंने अपनी वीडियो में आगे कहा कि, आप तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं. आप न्यूज़ीलैंड को दूसरी पारी में परास्त कर सकते हैं, ऐसा मुझे लगता है. वैसे, हमने उनके खिलाफ रनों का पीछा करते हुए धर्मशाला में मैच जीता भी है. मुझे ऐसा लग रहा है है कि चाहे जो भी हो, हम इस मैच को जीतकर फाइनल में जा रहे हैं."


यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल मैच से पहले केन विलियमसन ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारे लिए कठिन चुनौती होगी'