IND vs NZ, T20 Series 2021: भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच पिछले दो मुकाबले बेहद रोमांचक रहे थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल और अश्विन को दिया आराम
आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया गया है. उप कप्तान केएल राहुल और सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में आराम दिया गया है और युवा बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी टीम में खेलने का मौका दिया गया है.
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी भी इस मैच में नहीं खेल रहे
न्यूजीलैंड की टीम में भी इस मैच के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. पिछले दो मैचों में कप्तानी करने वाले टिम साउदी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह मिचेल सैंटनर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी लॉकी फर्ग्यूसन को टिम साउदी की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़ेंः PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ से मांगी माफी, मैच के दौरान मारी थी गेंद, देखें वीडियो
Cricket Talks: क्रिकेट में छोटे होते मैदानों पर भड़के इयान चैपल, कहा- गेंदबाजों को मशीन बना दिया है