IND vs NZ 3rd T20: सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का मारकर टीम इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत, सीरीज पर कब्जा
ABP News Bureau | 29 Jan 2020 04:29 PM (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर में पहुंचे मैच को रोहित शर्मा ने अपने छक्कों की बदौलत भारत की झोली में डाल दी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के मैदान पर हुए तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने रोमाचंक सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को मात देकर मैच के साथ सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया. यहां जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा जिन्होंने अंतिम दो गेंदों में दो छक्के मारकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. भारत ने यहां पहली पारी में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए. यहां विलियमसन और गप्टिल ने टीम के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी की. इसके बाद भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए और रोहित ने दो गेंदों में दो छक्के माकर टीम को जीत दिला दी. भारतीय गेंदबाजों की अगर बात करें तो ये मैच टीम अंत तक लेकर गई जहां मैच टाई करवाने में सबसे बड़ा हाथ मोहम्मद शमी का था. मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर डाला जहां न्यूजीलैंड को पूरी तरह से रोक कर मैच को टाई करवा दिया. इसके बाद सुपर ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल के कमाल से टीम इंडिया ये मैच जीत गई. भारतीय बल्लेबाजी भारतीय बल्लेबाजी की अगर बात करें तो भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और लोकेश राहुल (27) ने पहले विकेट के लिए 8.6 ओवरों में 89 रनों की साझेदारी करके विस्फोटक शुरुआत दी. इसके बाद हालांकि मेहमान टीम ने अगले सात रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. इन तीन विकेटों में रोहित के अलावा पिछले दो मैचों में लगातार दो अर्धशतक बनाने वाले राहुल और ऊपरीक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए शिवम दुबे(3) के विकेट भी शामिल हैं. रोहित ने 40 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के जबकि राहुल ने 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाए. रोहित का यह 20वां अर्धशतक है. रोहित ने हामिश बेनेटे के दूसरे और भारत की पारी के छठे ओवर में तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 27 रन जुटाए. रोहित ने पॉवरप्ले के अंदर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले पॉवरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 48 रन बनाए थे. इसके बाद 96 रन तक अपने तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली (38) और शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर (17) ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर भारत को स्थिरता प्रदान की. अय्यर टीम के 142 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में जबकि कोहली 160 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. कोहली ने 27 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. आखिर में मनीष पांडे ने छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 और रवींद्र जडेजा ने पांच गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद 10 रन बनाकर भारत को 179 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने अंतिम ओवर में 18 रन बटोरे. न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेटे ने अपने चार ओवरों में 54 रन देकर तीन और कोलिन डी ग्रैंडहोम तथा मिशैल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया. न्यूीजीलैंड की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो गप्टिल और मुनरो के जरिए टीम को शानदार शुरूआत देने के बाद टीम ने 88 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन एक बल्लेबाज जो लगातार टीम को आगे लेकर चल रहा था वो सिर्फ टीम के कप्तान केन विलियमसन ही थे. विलियमसन ने अंत तक टीम को खींचा और 48 गेंदों में 95 रन बनाए लेकिन वो अंत में टीम को जीत नहीं दिला पाए और मैच टाई होकर सुपर ओवर में पुहंच गई.