भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले इनिंग्स में टीम इंडिया एक बार फिर सस्ते में ऑल आउट हो गई है. यहां टीम इंडिया 242 रनों पर ही ऑल आउट हो गई जहां मैच के हीरो एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जेमिसन रहे उन्होंने 45 रन देकर 5 विकेट लिए. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विहारी ने बनाए जो 55 रन हैं.


टीम इंडिया की तरफ से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरूआत की जहां पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. भारत का पहला विकेट 30 रन पर गिरा जब मयंक अग्रवाल मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पुजारा और शॉ ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 80 रनों तक पहुंचाया लेकिन तभी शॉ अर्धशतक जमाकर 54 रन बनाकर आउट हो गए.


इसके बाद क्रीज पर पुजारा का साथ देने कप्तान विराट कोहली आए. लेकिन उनका खराब फॉर्म एक बार फिर टीम इंडिया के लिए चिंता की खबर बना जब वो सिर्फ 3 रन बनाकर साउदी के शिकार हो गए. अब क्रीज पर पिछले मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे आए लेकिन वो भी 7 रनों पर पवेलियन लौट गए.

रहाणे के जाने के बाद पुजारा और विहारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े. इस बीच पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. विहारी ने भी पुजारा का बखूबी साथ देते हुए 55 रनों की पारी खेली, लेकिन नील वेग्नर की एक गेंद 194 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन पहुंचाने में सफल रही. विहारी ने 70 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे. पुजारा अभी भी 135 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक छह चौके लगाए हैं. विहारी के आउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई.

चायकाल के बाद पुजारा भी 54 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम इंडिया ने पंत और जडेजा को भी गंवा दिया. अब टीम के लिए सभी बल्लेबाज आए और गए राम की तरह थे और इस तरह पूरी टीम 242 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. यहां न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

इससे पहले, बारिश के कारण मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.