IND vs NZ 2nd T20: एक बार फिर बोला अय्यर और राहुल का बल्ला, भारत ने न्यूजीलैंड को दी 7 विकेट से मात
ABP News Bureau | 26 Jan 2020 03:34 PM (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया है. यहां अय्यर और राहुल ने बेहतरीन पारी खेली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. यहां श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस स्कोर को सिर्फ 17.3 ओवर में ही चेस कर लिया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जहां टीम ने 20 ओवरों में 132 रन बनाए थे. यहां टीम इंडिया के जीत के लिए 133 रन बनाने थे जो सिर्फ 17.3 ओवर में ही चेस हो गए. टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 135 रन बना दिए. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी की शुरूआत करने आए जहां टीम को पहला झटका ही 8 रनों पर लगा जब रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर विराट आए और आते ही उन्होंने चौका लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 39 रनों तक पहुंचाया तभी कोहली को साउदी ने 11 रनों पर चलता किया. इसके बाद केएल राहुल का साथ निभाने पिछले मैच के हीरो श्रेयस अय्यर आए. अय्यर ने आते ही तेज गति से टीम को स्कोर को बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को पहले 50 और फिर 100 रनों के पार किया. इस बीच केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 15 ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए थे. ऐसे में जब टीम को अंत में 30 रनों के अंदर चाहिए थे तब दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ छक्के और चौके मारने शुरू किए. टीम को 8 रनों की जरूरत के दौरान श्रेयस अय्यर हवा में एक शॉट खेल गए और 44 रन बनाकर पवेलिनय लौट गए. इसके बाद राहुल का साथ देने क्रीज पर शिवम दुबे आए. दुबे ने अंत में आकर छक्के के साथ मैच जीता दिया. टीम इंडिया ने ये मैच 17.3 ओवरों में ही जीत लिया. यहां राहुल ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली तो वहीं अय्यर ने 44 और दुबे ने 8 रन बनाए. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से टीम साउदी ने 2 विकेट लिए वहीं सोढ़ी ने 1 विकेट लिया. टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम का अगला मुकाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा.