IND vs NZ 2nd ODI Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड (IND vc NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. साल 2008 में बने इस स्टेडियम में अब तक कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है. हालांकि यहां पर IPL के कुल 6 मैच खेले गए हैं. इस मैदान पर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के भी कई मुकाबले आयोजित हो चुके हैं.


रायपुर के इस मैदान की विकेट भारत के अन्य मैदानों की तरह बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है. यहां गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती आई है. दरअसल, यहां जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है जो स्पिनर्स के लिए बेहद कारगर साबित होती है. तेज गेंदबाजी भी अपनी स्लोअर और अन्य अलग-अलग वैराइटी से यहां बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.


IPL में ऐसा रहा है पिच का बर्ताव
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 6 IPL मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 164 रन रहा है. यहां औसत स्कोर 149.6 रहा है. यानी साफ है कि गेंदबाज यहां हावी रहे हैं. वैसे, ये टी20 के आंकड़े हैं और भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां वनडे मुकाबला खेला जाना है. कहा जा सकता है कि वनडे मैच में यहां गेंदबाजों को और ज्यादा मदद मिल सकती है.


न्यूजीलैंड के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला
न्यूजीलैंड के लिए रायपुर में होने वाला यह मैच 'करो या मरो' की परिस्थिति वाला होगा. दरअसल, तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत के नाम रहा था. भारतीय टीम ने हैदराबाद में हुआ सीरीज का पहला मैच 12 रन से जीता था. भारत ने पहले खेलते हुए 349 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 337 रन पर ऑल आउट हो गई थी. 


यह भी पढ़ें...


ICC ODI Rankings: विराट कोहली की टॉप-4 बल्लेबाजों में एंट्री, गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज नंबर तीन पर