Ranchi T20I: रांची में शुक्रवार को खेले गए टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से शिकस्त दी. कीवी टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर तक 155 रन ही बना सकी. यहां पढ़ें, भारत की हार के 5 बड़े कारण...


1. अर्शदीप का आखिरी ओवर: न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए 19 ओवर में महज 149 रन ही बना पाई थी लेकिन यहां आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 27 रन लुटा दिए. उन्होंने ओवर की शुरुआत नोबॉल से की, जिस पर डेरिल मिचेल ने छक्का जड़ डाला. मिचेल इसके बाद अगली दो गेंद पर छक्के और तीसरी गेंद पर चौका भी जड़ा. अर्शदीप की इस खराब गेंदबाजी के कारण कीवी टीम 176 रन पर पहुंच गई.


2. हार्दिक पांड्या की कप्तानी: हार्दिक पांड्या रांची की पिच को ढंग से पढ़ नहीं पाए. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का उनका फैसला सही रहा लेकिन वह पावरप्ले में ही गच्चा खा गए. दरअसल, रांची की इस विकेट पर स्पिनर्स को नई बॉल से अच्छा टर्न मिल रहा था लेकिन पांड्या ने तेज गेंदबाजों को पहले गेंद थमाई. बाद में आधे ओवर तेज गेंदबाजों ने किए. यहां भारत के सभी तेज गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई, जबकि स्पिनर्स ने किफायती बॉलिंग की.


3. फ्लॉप टॉप ऑर्डर: रांची की विकेट पर 177 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन भारत के टॉप ऑर्डर ने इसे मुश्किल बना दिया. शुभमन गिल (7), ईशान किशन (4) और राहुल त्रिपाठी (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए. 15 रन पर ही भारत के 3 विकेट गिर चुके थे. यहां से मिडिल ऑर्डर पर दबाव बढ़ गया.


4. मिचेल सेंटनर निकले चालाक कप्तान: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर रांची की पिच को पढ़ने में सफल रहे. उन्होंने शुरुआत से ही स्पिनर्स को मोर्चा संभालने दिया. नतीजा यह हुआ कि नई गेंद से जल्दी-जल्दी तीन विकेट मिल गए. इसके बाद उन्होंने भारतीय बल्लबाजों पर दबाव बनाए रखा और खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी.


5. डेरिल मिचेल की तूफानी पारी: डेरिल मिचेल एक बार फिर अपनी टीम की नैया पार लगाने में सफल रहे. वह जब क्रीज पर आए तब न्यूजीलैंड का स्कोर 12.5 ओवर में 103/3 था. यहां से वह एक छोर पर टिके रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. आखिरी 73 रन में मिचले ने 59 रन बनाए, यानी अकेले मिचेल ने न्यूजीलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 30 गेंद पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह प्लेयर ऑफ दी मैच भी रहे.


यह भी पढ़ें...


ICC Awards 2022: सूर्यकुमार यादव से लेकर बाबर आजम तक, ऐसी है ICC अवॉर्ड्स 2022 के विजेताओं की पूरी लिस्ट