Ranchi T20I Top Memes: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी. कीवी टीम ने रांची में शुक्रवार को खेले गए मैच में भारत को 21 रन से मात दी. इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने हार्दिक एंड कंपनी की खूब खिल्ली उड़ाई. फैंस ने सोशल मीडिया पर विराट और रोहित के फोटोज़ डालकर हार्दिक के एग्रेसिव इंटेंट वाले एक बयान को लेकर खूब पोस्ट किए.


मैच के बाद अर्शदीप सिंह को लेकर भी मीम्स की बाढ़ आई. अर्शदीप सिंह ने अपने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए थे, जो हार के प्रमुख कारणों में से एक था. वाशिंगटन सुंदर के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस को भी फैंस ने मीम्स के जरिए सराहा. देखें टॉप मीम्स...










































न्यूजीलैंड ने बनाई 1-0 की लीड
न्यूजीलैंड ने रांची टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवॉन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर तक 155 रन ही बना सकी. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर (50) और सूर्यकुमार यादव (47) ही कीवी गेंदबाजों के सामने चुनौती पेश कर पाए.


यह भी पढ़ें...


Sania Mirza: 22 साल का सफर...6 ग्रैंड स्लैम और 44 WTA टाइटल्स, ऐसा रहा है सानिया का चमकदार करियर