भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पांचवा टेस्ट जीतना बहुत जरुरी है, क्योंकि अगर ये टेस्ट ड्रा भी हुआ तो इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगी. सीरीज का ये आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इसमें शुभमन गिल एंड टीम की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह किसी अन्य गेंदबाज को मौका मिल सकता है. इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग 11 टीम चुनी है.
वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग 11 में अंशुल कंबोज को शामिल नहीं किया, जिन्हे चौथे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने अपनी टीम में अर्शदीप सिंह को शामिल किया है, जो अगर खेले तो ये उनका डेब्यू टेस्ट होगा. उन्होंने भी साईं सुदर्शन पर भरोसा किया है, जो चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए थे.
वसीम जफ़र द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.
शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं, कुलदीप यादव शामिल
वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग 11 में शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी है, ठाकुर का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इस सीरीज में खेले 2 टेस्ट में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं, जो पहले टेस्ट की दूसरी पारी में लिए थे. वह 3 पारियों में सिर्फ 46 रन ही बना पाए थे.
द ओवल ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड
द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने इससे पहले 15 टेस्ट खेले हैं. इनमें से इंडिया को सिर्फ 2 में जीत मिली है जबकि इंग्लैंड ने 5 मैचों में भारत को हराया है. 1 मैच भारत इस ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया से हारी है, जबकि भारत ने यहां 9 मैच ड्रा पर समाप्त किए हैं.