Virat Kohli England vs India, 3rd T20I Nottingham: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैन्स को निराशा किया. वे नॉटिंघम टी20 मैच में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे मैच में कोहली को विले ने आउट किया. उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले. कोहली को कई लोगों ने ट्विटर पर ट्रोल भी किया.
नॉटिंघम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. वे 6 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को डेविड विले ने पवेलियन भेजा. उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन देखने को मिले. कोहली के फैन्स ने ट्विटर पर निराशा जाहिर की.
गौरतलब है कि कोहली काफी वक्त से फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई. इस मैच से पहले कोहली दूसरे टी20 मैच में महज एक रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 11 रन और 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. वे आईपीएल 2022 में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: Rishabh Pant ने बिना बैटिंग के पूरा किया अर्धशतक, जानें कैसे हासिल की खास उपलब्धि
IND vs ENG: Avesh Khan ने जोस बटलर को बनाया शिकार, देखें किस तरह से किया बोल्ड