IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का रोमांचक मुकाबला अपने चरम पर है. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी फिटनेस और डाइट को लेकर भी काफी उत्सुक रहते हैं. आजकल क्रिकेटर सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपने लाइफस्टाइल और खानपान के कारण भी चर्चा में रहते हैं. इसी वजह से ये सवाल भी लगातार सामने आ रहा है कि भारतीय टेस्ट टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शाकाहारी हैं और कौन मांसाहारी?आइए जानते हैं टीम इंडिया की डाइट की पूरी इनसाइड स्टोरी.
भारतीय टीम में शाकाहारी डाइट फॉलो करने वाले खिलाड़ी
टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पारंपरिक गुजराती राजपूत परिवार से आते हैं और हमेशा से शुद्ध शाकाहारी भोजन ही करते आए हैं. उन्हें घर की बनी गुजराती थाली बेहद पसंद है. इंगलैंड के खिलाफ हाल ही में शतक लगा चुके स्टार बल्लेबाज केएल राहुल शाकाहारी भोजन ही पसंद करते हैं. उन्होंने कुछ साल पहले न सिर्फ मांसाहार छोड़ा, बल्कि डेयरी प्रोडक्ट्स से भी दूरी बना ली थी. वह अब पूरी तरह से प्लांट-बेस्ड डाइट पर हैं, जिसमें भिंडी, मसाला डोसा और फल-सब्जियां शामिल है.
भारतीय पेस अटैक के अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले मांसाहारी भोजन किया करते थे, लेकिन अब वे पूरी तरह वीगन (Vegan) हो चुके हैं. उन्होंने बताया है कि यह भोजन में यह बदलाव उन्होंने स्वास्थ्य और नैतिक कारणों से किया है और इससे उनकी रिकवरी और एनर्जी लेवल में काफी में सुधार आया है.
मांसाहारी डाइट फॉलो करने वाले खिलाड़ी
वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो मांसाहार को अपनी एनर्जी का अहम स्रोत मानते हैं. टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल नॉनवेज खाने के शौकीन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बटर चिकन और लैम्ब करी उनकी पसंदीदा डिश है.
इंग्लैंड के खिलाफ एक ही पारी में दो शतक लगाकर इतिहास रचने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मांसाहारी डाइट अपनाते हैं. बटर चिकन उनकी फेवरेट डिश में शामिल है. वो खाने-पीने के शौक के लिए जाने जाते हैं और नॉनवेज उनकी नियमित डाइट का हिस्सा है.
भारतीय के लिए ओपनिंग करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कई बार बताया है कि उन्हें चिकन बिरयानी और मटन बेहद पसंद हैं और उनकी डाइट में मांसाहार शामिल है. हाल ही में इंडिया की टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन भी मांसाहारी हैं. हालांकि फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पिज्जा और पास्ता जैसे जंक फूड से दूरी बना ली है, लेकिन मांसाहार अब भी उनकी डाइट का अहम हिस्सा है.
8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर खाने-पीने के बहुत शौकीन हैं और नॉनवेज भी खाते हैं. वे किसी एक प्रकार की डाइट से बंधे नहीं हैं.
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का बचपन किसान परिवार में बीता, लेकिन उनकी डाइट में भी मांसाहारी भोजन शामिल हैं. उन्होंने कई मौकों पर नॉनवेज पसंद करने की बात स्वीकार की है.
भारतीय टीम के विकेटटेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी मांसाहार पसंद करते हैं और उन्होंने तो एक बार भारतीय टीम को अपने घर पर हैदराबादी बिरयानी भी परोसी थी. प्रसिद्ध कृष्णा भी नॉनवेज खाते हैं और बटर चिकन को अपनी पसंदीदा डिश बताते हैं.