Ind Vs Eng: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड में है जहां इसी महीने 20 तारीख से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मैच खेला जा रहा है. हालांकि दोनों टीमों के बीच कल से शुरू हुए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे बवाल मच गया. दरअसल यशस्वी जायसवाल कम स्कोर पर आउट हो गए. क्रिस वोक्स की गेंद पर उन्हें LBW आउट दिया गया. वह अंपायर के फैसले से नाखुश थे.

यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर बवाल

यशस्वी जायसवाल 25 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ कि बवाल हो गया. क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर पर लगी और अपील को एंपायर ने स्वीकार किया. एंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. अंपायर के फैसले पर जायसवाल हैरान दिखे और मैदान पर खड़े रहे. 

यह घटना पारी के सातवें ओवर में हुई. एक फुल डिलीवरी को फ्लिक करने की कोशिश में जयसवाल नाकाम रहे और गेंद उनके पैर पर लगी. जब एंपायर ने उन्हें आउट दिया तो उन्होंने मैदान से बाहर जाने में काफी वक्त लिया. वो फैसले से नाखुश थे. लगभग 10 सेकंड के बाद, जायसवाल अंततः पवेलियन की ओर चल पड़े.

केएल राहुल ने जड़ा शतक

इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 319 बना लिए. पहले दिन के स्टार रहे केएल राहुल जिन्होंने इंग्लैंड दौरे का आगाज शतक लगाकर किया. उन्होंने 168 गेंद में 116 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया.

केएल राहुल ने करुण नायर (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87  और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (52) के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)