IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में 13 से 17 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टिकट केवल ऑनलाइन ही बेचा जाएगा. तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने पहले ही घोषणा की थी कि स्टेडियम में 50 प्रतिशत सीटों को दूसरे टेस्ट के लिए दर्शकों से भर दिया जाएगा.


एक मीडिया रिलीज़ में तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने आज कहा कि आम जनता के लिए टिकट इनसाइडर डॉट इन और पेटीएम डॉट कॉम के अलावा पेटीएम ऐप और पेटीएम इनसाइडर ऐप के माध्यम से सोमवार सुबह 10 बजे से बेचे जाएंगे. दैनिक टिकट की कीमतें 100 से 200 रुपये के बीच रखी गई है.


गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा.


दूसरे टेस्ट के बाद दोनों टीमें अहमदाबाद का रुख करेंगी, जहां चार मैचों की सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे. 24-28 फरवरी के बीच होने वाला तीसरा मैच एक डे-नाइट टेस्ट होगा, जबकि 4 से 8 मार्च तक खेला जाने वाला अंतिम मैच सामान्य समय पर लाल गेंद से खेला जाएगा.


टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाएगी लिमिटेड ओवर की सीरीज़


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं वनडे सीरीज के सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा बोले- पंत को बल्लेबाज़ी में बदलाव करने की ज़रूरत नहीं, लेकिन करना होगा ये काम