India vs England Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर, गुरुवार (आज) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर 1:30 शुरू होगा. दोनों ही टीमें इस को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. इंग्लैंड टीम अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार दिखाई दी है. वहीं, टीम में मौजूद यह पांच खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं.


1 क्रिस जॉर्डन


क्रिस जॉर्डन को टीम में मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है. भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में जॉर्डन का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. उन्होंने इंडिया के खिलाफ खेलते हुए अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट चटकाएं हैं. ऐसे में आज के मैच में वो भारतीय टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं.


2 जॉस बटलर


इंग्लिश टीम के कप्तान जॉस बटलर दमदार बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 20 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में वो भारतीय टीम की कमज़ोरियों से अच्छी तरह वाकिफ होगा. बल्लेबाज़ी के अलावा बटलर भारत के लिए बतौर कप्तान भी काल साबित हो सकते हैं.


3 सैम करन


इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर इस टी20 विश्व कप में शानदार लय में दिख रहे हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज़ टीम इंडिया के लिए गेंदबाज़ी में काल साबित हो सकते हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज़ों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं. सैम करन अब तक इस टूर्नामेंट की 4 पारियों में 14.4 की औसत से 10 विकेट ले चुके हैं.


4 बेन स्टोक्स


दुनिया के शानदार ऑलराउंडर्स में शुमार बेन स्टोक्स अपनी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी से इंडिया के लिए काल साबित हो सकते हैं. हालांकि, इस टी20 विश्व कप उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया है. स्टोक्स ने अब तक 4 मैचों में 19.33 की औसत और 105.45 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाज़ी में उन्होंने 12.20 की औसत से 5 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.90 की रही है.


5 मोईन अली


इंग्लैंड टीम के फिनिशर मोईन अली गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने की काबिलियत रखते हैं. मोईन अली कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सतके हैं. हालांकि, इस टी20 वर्ल्ड कप अभी तक उनका बल्ला मोश रहा है. उन्होंने 4 मैचों में महज़ 19 की औसत से 38 रन बनाए हैं.  


 


 


ये भी पढ़ें....


IND vs ENG: रन बनाने में विराट तो विकेट लेने में क्रिस जॉर्डन सबसे आगे; जानें भारत-इंग्लैंड टी20 मैचों के 10 खास आंकड़े


IND vs ENG: अश्रर की जगह चहल और कार्तिक की जगह पंत को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह