IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की कौन सी लीडरशिप क्वालिटी हैं, जो उन्हें पसंद आई और बतौर कप्तान वो उन्हें अपनाना चाहेंगे. गिल ने ये भी बताया कि उनका सबसे पहला लक्ष्य टीम के माहौल को खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित बनाना है.
शुभमन गिल ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कप्तान बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था. वो जब क्रिकेट सीख रहे थे तब सिर्फ टीम इंडिया के लिए खेलने और भारत को मैच जिताने के बारे में सोचा करते थे.
शुभमन गिल खिलाड़ियों को देना चाहते हैं ऐसा माहौल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने सबसे पहले पूछा कि आप बतौर कप्तान टीम को कहां ले जाना चाहते हो? कोई स्पेशल ट्रॉफी, या कोई ख़ास लक्ष्य जो आपने निर्धारित किया हो?
इस पर शुभमन गिल ने कहा, "ट्रॉफी के आलावा, मैं टीम के अंदर ऐसा माहौल, कल्चर बनाना चाहता हूं, जहां हर कोई सुरक्षित और खुश महसूस करे. ऐसा एन्वॉयरन्मेंट बनाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि हम इतने मैच खेलते हैं, अलग स्क्वाड होते हैं. लेकिन अगर मैं कर सका तो मैं ये करूंगा, ये मेरा लक्ष्य है."
कार्तिक द्वारा उनके पिता के रिएक्शन पर पूछे सवाल पर गिल ने कहा, "उन्होंने शायद नहीं सोचा था कि मैं कप्तान बनूंगा, यहां तक कि मैंने भी नहीं सोचा था. मैं जब छोटा था, तब सिर्फ देश के लिए खेलना चाहता था, देश के लिए परफॉर्म करना और मैच जीतना चाहता था, ये नहीं सोचा था कि कप्तान बनूंगा."
रोहित शर्मा गाली भी देंगे तो आप...
दिनेश कार्तिक ने पूछा कि आप रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ खेले. एक लीडर के रूप में उनसे आपने क्या सीखा? इस पर गिल ने कहा, "जब मैं विराट भाई की कप्तानी में खेला तो टेस्ट में उनकी ग्राउंड पर सक्रियता, उनके आईडिया, उनकी सोच, ये वो चीजें थी जो मुझे पसंद आई और मैंने वो सीखी. जैसे अगर कोई प्लान काम नहीं किया तो उनके पास दूसरा प्लान तैयार होता था. गेंदबाजों से बातचीत करते थे कि वो उनसे क्या चाहते हैं. अग्रेसिव नहीं कहेंगे लेकिन टेक्टिकली वो अग्रेसिव कप्तान थे और वो उनमें से थे जो अपनी बातचीत को क्लियर रखते थे."
रोहित शर्मा के बारे में बोलते हुए गिल ने कहा, "उन्होंने टीम के अंदर ऐसा माहौल बनाए रखा था कि अगर वो आपको गाली भी देंगे तो तो आप उसे दिल पर नहीं लोगे. ये उनकी पर्सनालिटी थी, जो शानदार थी. अगर वो आप पर गुस्सा भी करेंगे तो वो दिल से नहीं बोलेंगे, वो बस टीम के हित के बारे में सोचते हुए ऐसा बोलेंगे."