भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ. दूसरी पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने हार से बचने के लिए 5 सेशन तक बल्लेबाजी की, जो शानदार रहा. शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जड़ा, केएल राहुल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली. टेस्ट के पांचवे दिन पाकिस्तानी फैन के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में एक विवाद खड़ा हो गया, उनकी पुलिस से कई समय तक बहस चलती रही और आखिरकार फैन को मैदान से बाहर जाना पड़ा.
पाकिस्तानी फैन का वायरल वीडियो भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के पांचवे दिन का है. दरअसल फैन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंचा था. फैन वीडियो में दावा कर रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने बिना किसी वजह के उन्हें अपनी टीशर्ट को ढकने के लिए कहा.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में पाकिस्तानी फैन की पुलिस के साथ बहस
पाकिस्तानी टीम की टीशर्ट ढकने को कहने के बाद फैन ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि वो ये सब उन्हें लिखकर दें, इस पर सुरक्षाकर्मी ने कहा कि ठीक है वो ईमेल भी कर देंगे. इसके बाद एक महिला पुलिस भी वहां पहुंच गई. इस दौरान स्टैंड में उस जगह बवाल की स्थिति बन गई, काफी समय तक पाक फैन और महिला पुलिस के बीच बहस हुई. इसका वीडियो फैन खुद बना रहा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी फैन भी जिद पर अड़ गया था, वह पुलिस से कहने लगा कि उसने टिकट खरीदी है और उन्हें इस पर लिखित में चाहिए तब वह जर्सी ढकेंगे. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैन ने जर्सी नहीं बदली और स्टेडियम से बाहर चला गया. लैंकाशर काउंटी ने इस पर जांच की बात कही.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हैं, भारत को सीरीज ड्रा पर खत्म करने के लिए पांचवा टेस्ट हर हाल में जीतना है.