IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रन से हराया है. तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिलने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे टेस्ट के लिए टीम में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. इसके अलावा नवदीप सैनी का टीम में चुना जाना भी तय है.


बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का एलान नहीं किया है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी अपनी कलाई के फ्रैक्चर से उबर चुके हैं. शमी ने पिछले 10 दिन से गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. शमी को हालांकि पुरानी लय हासिल करने में अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है.


मोहम्मद शमी का टीम में चयन लिमिटिड ओवर्स सीरीज के मद्देनज़र होगा. मोहम्मद शमी की बाकी बचे दो टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं के बराबर ही है. लेकिन टीम से जुड़ने के बाद शमी को प्रैक्टिस का ज्यादा बेहतर मौका मिलेगा और वह लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर पाएंगे.


नवदीप सैनी की वापसी तय


बीसीसीआई लिमिटिड ओवर सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम देने के बारे में विचार कर रही है. ऐसी स्थिति में मोहम्मद शमी का अनुभव टीम इंडिया के काफी काम आएगा. मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में चोटिल होने की वजह से इंडिया वापस आना पड़ा था.


नवदीप सैनी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए ब्रिस्बेन टेस्ट में चोटिल हो गए थे. नवदीप सैनी ने हालांकि चोट के बावजूद ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में कुछ ओवर गेंदबाजी की. सैनी को हालांकि चोटिल होने की वजह से पहले दो टेस्ट में नहीं चुना गया. नवदीप सैनी ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वक्त गुजारते हुए अपनी फिटनेस हासिल कर ली है और उनका टीम में चयन तय माना जा रहा है.


IND Vs ENG: विराट कोहली पर तीसरे टेस्ट से पहले बैन का खतरा क्यों मंडरा रहा है