Joe Root IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए मैच के पहले दिन 7 विकेट गंवाकर 302 रन बनाए. इस दौरान जो रूट ने शतक जड़ा. रूट 106 रन बनाकर पहले दिन नाबाद रहे. उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है. रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रूट ने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा है.


दरअसल टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड रूट और स्मिथ के नाम संयुक्त रूप से था. लेकिन अब यह सिर्फ रूट के नाम दर्ज हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं रूट ने 10 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं. गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग ने 8-8 शतक लगाए हैं.


रूट रांची टेस्ट में इंग्लैंड के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 226 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए और 106 रन बनाए. रूट पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. उनके अलावा इंग्लैंड के लिए इस पारी में कोई कुछ खास नहीं कर सका. बेन फोक्स ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. ओली रोबिन्सन 31 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाया.


बता दें कि रांची टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए आकाश दीप ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 17 ओवरों में 70 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज ने 13 ओवरों में 60 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हाथ लगी. टीम इंडिया के लिए रूट मुसीबत बन गए हैं. भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन रूट को जल्दी ही आउट करना चाहेंगे.


यह भी पढ़ें : IND Vs ENG: रोहित शर्मा से हुई चूक, 200 के अंदर समेट सकते थे इंग्लैंड की पारी