Edgbaston Birmingham Pitch Report: भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 9 जून को एजबेस्टन, बर्मिंघम (Edgbaston Birmingham) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से मात दी थी. अब मैन इन ब्लू (India) की नजर दूसरे टी20  को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. वहीं इंग्लिश टीम (England) इस इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.

पिच रिपोर्टएजबेस्टन (Edgbaston) की पिच एक नेचुरल सफेर्स है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान सहायता प्रदान करती है. मैच के शुरुआती फेज के दौरान तेज गेंदबाजों को विकेट से कुछ गति प्राप्त होती है, जबकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. इसलिए यहां बल्ले और गेंद के बीच हमेशा अच्छा मुकाबला होता है. इस पिच पर औसत स्कोर 160 रन के आसपास रहा है. टॉस जीतने वाली टीम ने हमेशा बल्लेबाजी करना पसंद किया है.

मौसम का मिजाजबर्मिंघम (Birmingham) में 9 जुलाई को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शनिवार को छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बर्मिंघम में कल तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है, ऐसे में मैच प्रभावित हो सकता है. 44 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें...

Ranveer Singh की '83' को सेलिब्रेट करेगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न, Kapil Dev होंगे स्पेशल गेस्ट

IND vs ENG: दूसरे टी20 में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें