IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से हराकर भले ही इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त बना ली हो, लेकिन जीत के बाद भी बेन स्टोक्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है. धीमी ओवर गति के चलते इंग्लैंड पर मैच फीस का जुर्माना तो लगा ही, साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में भी दो अंक कट गए है. जिसके चलते इंग्लैंड की टीम टेबल में तीसरे पायदान पर फिसल गई है.
कप्तान स्टोक्स पर जुर्माना, ICC ने सुनाया फैसला
आईसीसी (ICC) ने बयान जारी कर बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की टीम दो ओवर पीछे रह गई थी, जिस पर मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने कार्रवाई की है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और उनकी टीम पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
ICC के अनुसार, "आईसीसी की धारा 2.22 के मुताबिक, हर ओवर कम करने पर मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है. वहीं, डब्ल्यूटीसी के नियम 16.11.2 के अनुसार, हर ओवर की देरी पर एक अंक काट लिया जाता है. ऐसे में इंग्लैंड के दो ओवर कम रहने के कारण उनके 2 अंक WTC से काट लिए गए हैं."
श्रीलंका को कैसे हुआ फायदा
इंग्लैंड के दो अंक कटने से उनकी WTC रैंकिंग पर भी बड़ा असर पड़ा है. इंग्लैंड के अब 24 से घटकर 22 अंक ही रह गए हैं. जिसके चलते उनका पॉइंट प्रतिशत (PCT) भी 66.67% से घटकर 61.11% हो गया है.
इसका सीधा फायदा श्रीलंका की टीम को मिला, जो अब 66.67% पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि इंग्लैंड तीसरे नंबर पर खिसक गया है.
भारत का हाल, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीम प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने तीनों टेस्ट मैच जीते हैं और वह 100% पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. भारत फिलहाल 33.33% पॉइंट्स के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.
स्टोक्स ने मान ली गलती, नहीं हुई सुनवाई
बेन स्टोक्स ने धीमी ओवर गति की गलती स्वीकार कर ली और जुर्माना बिना किसी औपचारिक सुनवाई के मान लिया है. मैच के अंपायर्स पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, अहसान रजा और ग्राहम लॉयड ने यह पूरी रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई थी.