Ben Stokes: राजकोट में भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट 434 रनों से गंवाने के बाद इंग्लैंड रांची में खेले जाने वाले अगले टेस्ट में बड़ा बदलाव कर सकती है. दरअसल, राजकोट की बड़ी हार कहीं न कहीं बेन स्टोक्स को अगले मुकाबले से बॉलिंग कराने के लिए मजबूर कर रही है. कप्तान के बॉलिंग करने को लेकर कोच ब्रेंडन मैकुलम ने चीज़ें साफ की हैं. 


'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के हवाले से मैकुलम ने कहा, "खैर, ये अच्छी बात है कि वो उस अवस्था में जा रहा हैं जहां वह सोच रहा है कि वह बॉलिंग कर सकता है."


इंग्लिश कोच ने आगे कहा, "लेकिन, बेन चतुर हैं. वह तब तक बॉलिंग नहीं करेंगे, जब तक उन्हें ऐसा नहीं लगता कि वो बॉलिंग करने के लिए सक्षम हैं. लेकिन दिक्कत तब होगी, जब वह बॉलिंग स्पेल शुरू करेंगे और फिर उसे समाप्त नहीं कर पाएंगे. इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है."


बता दें कि स्टोक्स ने पिछले साल जून में खेले गए एशेज के दूसरे टेस्ट के बाद से बॉलिंग नहीं है. वह अभी भी घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं. 


फिजियोथेरेपिस्ट से स्टोक्स ने किया था वादा


बता दें कि स्टोक्स ने राजकोट टेस्ट से पहले कहा था कि उन्होंने अपने फिजियोथेरेपिस्ट से वादा किया था कि वो बॉलिंग नहीं करेंगे. लेकिन राजकोट टेस्ट गंवाने के बाद जब स्टोक्स से पूछा गया कि क्या वो ऑलराउंडर की भूमिका अदा करते हुए बाकी टेस्ट में बॉलिंग करेंगे? जिसका जवाब देते हुए इंग्लिश कप्तान ने कहा था, "मैं 'हां' नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं 'न' भी नहीं कर रहा हूं. 


इंग्लिश कैप्टन ने आगे कहा, "मैं हमेशा काफी चीज़ों के लिए बहुत आशावादी हूं. ये मेरी मेडिकल टीम के साथ ज़्यादा डिटेल में बात होगी कि मुझ पर काम का कितना वर्कलोड है जिससे कोई बड़ी दिक्कत न हो." स्टोक्स ने राजकोट के दौरान एक दिन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ ट्रेनिंग की थी और उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ था. 


स्टोक्स ने आगे कहा, "मैंने वॉर्मअप के एक दिन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ बॉलिंग की थी जिससे मुझे अच्छा महसूस हुआ था. मुझे लगा कि मैं मैच में बॉलिंग कर सकता था लेकिन ये बेवकूफी होती." 


 


ये भी पढे़ं...


Virat Kohli: विराट कोहली से मिलने के लिए लखनऊ से मुंबई 'पैदल' ही निकल पड़ा जबरा फैन, करीब 1400km की करेगा पदयात्रा