IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 मार्च से खेला जाना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. तीसरा टेस्ट मैच दो दिन में खत्म होने की वजह से इस मैदान की पिच निशाने पर है. लेकिन आखिरी टेस्ट में पिच में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच बल्लेबाजी के मददगार होगी और यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.


दरअसल, पिछले दोनों टेस्ट की पिच को लेकर काफी सवाल उठे हैं. तीसरा टेस्ट मैच दो दिन में खत्म होने की वजह से आईसीसी की कार्रवाई का खतरा भी मंडरा रहा है. लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई आखिरी टेस्ट की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार बनाएगा और इससे आईसीसी से गंभीर सजा मिलने की आशंका भी कम हो जाएगी.


भारत चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उसे लार्ड्स में 18-22 जून तक होने वाले अंतिम टेस्ट को सिर्फ ड्रॉ कराना होगा. एक और स्पिन की अनुकूल पिच की संभावना कम है क्योंकि घरेलू टीम पिच को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.


टीम इंडिया में होगा बदलाव


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''अच्छी पिच की उम्मीद है जो ठोस रहेगी और समान उछाल मिलेगा. यह बल्लेबाजी के अनुकूल होगी और यह पारंपरिक लाल गेंद का टेस्ट मैच होगा इसलिए यहां चार से आठ मार्च तक होने वाले मुकाबले में काफी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.''


अगले टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव भी देखने को मिलेगा. तीन स्पिनर्स का खेला जाना तय है. जसप्रीत बुमराह हालांकि आखिरी टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बुमराह के स्थान पर मोहम्मद सिराज या फिर उमेश यादव में से किसी एक गेंदबाज को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.


Vijay Hazare Trophy: शिखर धवन ने की फॉर्म में वापसी, शानदार शतक जड़ दिलाई दिल्ली को जीत