चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' वाला है, शुभमन गिल एंड टीम को हर हाल में जीत चाहिए. भारतीय टीम अपने चोटिल खिलाड़ियों के कारण परेशान हैं, नितीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. अर्शदीप सिंह भी चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे. ऋषभ पंत को लेकर भी खबर आई कि वह चौथे टेस्ट में बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं, उनका विकेट कीपिंग करना मुश्किल है. लेकिन एक वीडियो आया है, जिससे साफ़ है कि गिल की एक टेंशन तो दूर हो गई है.
ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट के पहले दिन उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे, ध्रुव जुरेल ने पूरे टेस्ट में विकेट कीपिंग की. हालांकि ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी की, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं थे. इसके बाद कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि पंत चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं या सिर्फ बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं. लेकिन उनके नए वीडियो ने थोड़ी राहत दी है.
क्या चौथे टेस्ट में विकेट कीपिंग करेंगे ऋषभ पंत?
ऋषभ पंत का वीडियो सामने आया है, जो मैनचेस्टर में अभ्यास का है. पंत विकेट कीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने काफी देर तक विकेट कीपिंग की, और ऐसा नहीं लगा कि उन्हें कोई परेशानी हो रही है. संभावना पूरी है कि ऋषभ पंत ही चौथे टेस्ट में विकेट कीपिंग करेंगे.
2 शतक लगा चुके हैं पंत
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक (134,118) लगाए थे. दूसरे टेस्ट (25,65) की दूसरी पारी में उन्होंने 65 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. चोट के बावजूद तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 74 रन बनाए थे, दूसरी पारी में वह 9 बनाकर आउट हो गए थे.
1-2 से पिछड़ी हुई है टीम इंडिया
भारत के लिए चौथा टेस्ट 'करो या मरो' जैसा है. सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड और दूसरा भारत ने जीता था. तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है. अगर चौथा टेस्ट इंग्लैंड जीती तो वह सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी, वहीं टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी. अगर ये टेस्ट ड्रा भी हुआ तो इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा खत्म हो जाएगा. यानी फिर पांचवा टेस्ट जीतकर भी इंग्लैंड सीरीज सिर्फ बराबरी पर खत्म कर पाएगी.