मैनचेस्टर टेस्ट में एक ही दिन बीता है कि टीम इंडिया पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मुकाबले में पहले दिन ऋषभ पंत को पैर में चोट आई थी, जिसके कारण वो मैदान से बाहर चले गए थे. अब ताजा इंजरी अपडेट (Rishabh Pant Injury Update) अनुसार पंत का अंगूठा फ्रैक्चर (Rishabh Pant Thumb Fracture) हो गया है. पंत 37 रन बनाकर सेट हो चुके थे, लेकिन उनके द्वारा खेला गया रिवर्स स्वीप शॉट अब पूरी टीम इंडिया पर भारी पड़ता दिख रहा है. इस मुसीबत का कारण है ICC का सब्स्टिट्यूट नियम, क्योंकि इसी के कारण अब टीम इंडिया शायद चौथे टेस्ट में सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ खेले.

कैसे चोटिल हुए ऋषभ पंत?

मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन 68वां ओवर फेंकने क्रिस वोक्स आए थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वो गेंद को मिस कर गए. इसी वजह से गेंद सीधी उनके दायें पैर पर जा लगी. एक तरफ इंग्लैंड टीम ने LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया था, दूसरी ओर पंत दर्द के मारे लंगड़ाने लगे थे. मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद पंत मैदान से बाहर चले गए थे.

टीम इंडिया में सिर्फ 10 खिलाड़ी

अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या ऋषभ पंत की जगह भारत का कोई अन्य खिलाड़ी बैटिंग कर सकता है. इसका जवाब है, नहीं. ICC का सब्स्टिट्यूट नियम कहता है कि यदि कोई प्लेयर बतौर सब्स्टिट्यूट आता है तो वह सिर्फ फील्डिंग कर सकता है. वहीं सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी अंपायरों की मंजूरी के बाद विकेटकीपिंग भी कर सकता है, लेकिन उसे बैटिंग या गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं होती है. इसका मतलब मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया ऋषभ पंत की जगह कोई दूसरा बल्लेबाज मैदान में नहीं उतार सकती.

यह भी पढ़ें:

Rishabh Pant Scan Report: ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि; ठीक होने में लगेगा इतना समय