England vs India 4th Test: दूसरे सेशन में भी इंग्लैंड के गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों पर हावी रहे. कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं कर सके. कोहली ने 96 गेंदो में आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाए. टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 122 रनों पर भारत के छह विकेट गिरा दिए हैं. इस तरह पहले सेशन की तरह दूसरा सेशन भी इंग्लैंड के ही नाम रहा. ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर चार-चार रनों पर नाबाद हैं. 


दूसरे सेशन में भी गिरे तीन विकेट


भारत ने पहले सेशन में तीन विकेट गंवाए थे. लंच से पहले तक रोहित शर्मा 11 रन, केएल राहुल 17 रन और चेतेश्वर पुजारा 04 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत ने लंच तक 54 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद दूसरे सेशन में भारत ने 26 ओवर में 68 रन बनाए और फिर तीन विकेट गंवा दिए. इस दौरान कप्तान विराट कोहली 50 रन, रविंद्र जेडजा 10 रन और अजिंक्य रहाणे 14 रनों पर आउट हुए. 


जडेजा को क्रिस वोक्स ने, रहाणे को क्रेग ओवरटन ने और कोहली को रॉबिन्सन ने आउट किया. इंग्लैंड के लिए अब तक क्रिस वोक्स और ओली रॉबिन्सन दो-दो विकेट ले चुके हैं. वहीं ओवरटन और एंडरसन को एक-एक सफलता मिली है. 




इंग्लैंड के ही नाम रहा था पहला सेशन


लीड्स टेस्ट के बाद ओवल टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी है. केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. पहले सेशन में कुल 25 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान भारत ने 54 रन बनाए और अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए. इस दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा और केएल राहुल पवेलियन लौटे. साथ ही चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में आउट हो गए. 


रोहित ने 27 गेंदो में एक चौके की मदद से 11 रन, केएल राहुल ने 44 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 17 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 31 गेंदो में एक चौके की मदद से चार रन बनाए. लंच ब्रेक के समय विराट कोहली 29 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 18 और रविंद्र जडेजा 19 गेंदो में दो रनों पर नाबाद लौटे. वहीं इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट हासिल किया.