India vs England Rajkot: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में अगला टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बचे हुए तीन मैचों के लिए अभी टीम घोषित नहीं की है. लेकिन जल्द ही खिलाड़ियों का सेलेक्शन हो जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस मुकाबले से पहले तीन सवालों के जवाब ढूंढनें होंगे. टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका है. खिलाड़ी शतकीय साझेदारी नहीं कर पाए हैं. विकेटकीपर बैटर केएस भरत बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उनका परफॉर्मेंस भी चिंता बढ़ा सकता है.


भारतीय खिलाड़ी क्यों नहीं बना पा रहे शतकीय साझेदारी -


टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले टेस्ट में एक भी शतकीय साझेदारी नहीं बना पाए थे. पहले टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच हुई थी. इन दोनों ने पहली पारी में 80 रन बनाए थे. इसके बाद इसके रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई. यह सिलसिला दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा. इसमें श्रेयस अय्यर और यशस्वी जयसवाल के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन वे भी शतकीय साझेदारी नहीं बना पाए.


मिडिल ऑर्डर में क्या करना चाहिए बदलाव -


टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को देखें तो कमी नजर आती है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 396 रन बनाए थे. इस दौरान ओपनर यशस्वी ने 209 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा कोई कुछ खास नहीं कर पाया. रजत पाटीदार 32 रन, श्रेयस अय्यर 27 रन, अक्षर पटेल 27 रन और केएस भरत 17 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह दूसरी पारी भी रही. भारत को मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की जरूरत होगी.


फ्लॉप रहे खिलाड़ियों को और कितने मिलेंगे मौके -


श्रेयस अय्यर और केएस भरत दोनों टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अय्यर हैदराबाद में 35 रन और 13 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद विशाखापट्टनम में 27 रन और 29 रन बनाकर आउट हुए. केएस भरत की बात करें तो वे  हैदराबाद में 41 रन और 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विशाखापट्टनम में 17 रन और महज 6 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों पर भी विचार करने की जरूरत होगी.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: आईपीएल का खिताब जीत सकती है SRH, इस बल्लेबाज ने तूफान मचाकर अभी से दे दी चेतावनी