ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया की चिंता को बढ़ा दिया है. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के पहले दिन उपकप्तान पंत चोटिल हो गए, जिसके बाद मैदान पर ही उनका उपचार किया गया लेकिन फिर उन्हें मैदान छोड़कर बाहर ही जाना पड़ा. दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरेल ने ही उनकी जगह विकेट कीपिंग की. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी है.
ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट
उपकप्तान की चोट पर बीसीसीआई ने बयान में कहा, "भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट लग गई है. अभी उनका उपचार चल रहा है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में विकेट कीपिंग ध्रुव जुरेल कर रहे हैं." बता दें कि चोट लगने के बाद ऋषभ पंत को मैदान पर कुछ देर तक उपचार दिया गया था, उनकी उंगली पर स्प्रे आदि भी लगाया लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली.
ऋषभ पंत को कैसे लगी थी चोट?
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली के दौरान जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए 34वें ओवर में लेग साइड पर जाती गेंद को रोकने के लिए ऋषभ पंत ने छलांग लगाई थी, इसके बाद उन्हें चोट लगी और वह दर्द से कराह रहे थे. गेंद पर उनका हाथ लगा लेकिन वह इसे पूरी तरह रोक भी नहीं पाए. इसके बाद मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर आया और कुछ देर तक मैच रुका रहा. मैच वापस शुरू होने से पहले ऋषभ पंत मैदान छोड़कर जा चुके थे.
क्या तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए ऋषभ पंत?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी ऋषभ पंत को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट लगी है, उनका नाखून टूट गया है, जिसमे बहुत दर्द होता है. लेकिन उंगली में फ्रैक्चर नहीं है, ड्रेसिंग रूम में आइस लगाकर उन्हें उपचार दिया जा रहा है. हालांकि संभावना बहुत कम है कि ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट से बाहर होंगे. वह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
इससे पहले बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नितीश कुमार रेड्डी ने 14वें ओवर में दोनों ओपनर्स जैक क्रॉली (18) और बेन डकेट (23) को आउट किया. इसके बाद ओली पोप और जो रुट ने शतकीय (109) साझेदारी की. पोप 44 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक को सस्ते (11) में आउट किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं. जो रुट 99 रन पर बेन स्टोक्स (39*) के साथ नाबाद हैं.