भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन जो रुट 98 रन पर खेल रहे थे. बेन स्टोक्स के साथ 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे रुट ने दौड़कर एक रन लिया, वह दूसरा रन भी लेना चाहते थे लेकिन गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में गई थी. जडेजा ने उन्हें खुल्लम खुल्ला चैलेंज दिया कि दूसरा रन लेकर दिखाओ, लेकिन रुट वापस पीछे चले गए और उनका ये डर वाजिब भी था.
रवींद्र जडेजा की ललकार से डरे जो रुट
ये तब का वाकया है जब जो रुट 190 गेंदों पर 98 रन बनाकर खेल रहे थे, दिन का खेल खत्म होने वाला था. आखिरी ओवर आकाश दीप डाल रहे थे, इस ओवर की चौथी गेंद पर रुट ने एक शॉट मारा जो बॉउंड्री के पास खड़े रवींद्र जडेजा के हाथों में गया. रुट और स्टोक्स ने एक रन तेजी से दौड़कर पूरा किया और दूसरे रन के लिए रुट आधी क्रीज तक आ गए. लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि गेंद जडेजा के पास है तो वो रुक गए.
जडेजा ने रुट को खुला चैलेंज दिया और हाथों से इशारा करते हुए कहा कि आ दूसरा रन लेकर दिखा. इस पर रुट पीछे हटने लगे, फिर जडेजा ने गेंद नीचे तक रख दी और फिर इशारे में कहा कि लो दूसरा रन. रुट ने दूसरे रन लेने की गलती नहीं की और मुस्कुराते हुए पीछे हट गए, इस कारण वह पहले दिन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. जडेजा को दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर में गिना जाता है, इसलिए दुनिया के सभी बल्लेबाज उनसे खौफ खाते हैं.
रुट इतिहास रचने के करीब
जो रुट को दूसरे दिन अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 1 रन बनाना है, वह 99 पर खेल रहे हैं. वह 1 रन बनाते ही सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले वो प्लेयर बन जाएंगे, जो अभी वर्तमान में खेल रहे हैं. अभी उनके और स्टीव स्मिथ के 36-36 शतक हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 51
- जैक कैलिस- 45
- रिकी पॉन्टिंग- 41
- कुमार संगाकारा- 38
- स्टीव स्मिथ- 36
- जो रुट- 36
- राहुल द्रविड़- 36
- यूनिस खान- 34
- सुनील गावस्कर- 34
- ब्रायन लारा- 34