IND vs ENG Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने तीसरे मुकाम पर पहुंच चुकी है. पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने एजबेस्टन में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों से रौंद दिया और अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन मैच से पहले ही पिच की पहली झलक ने हलचल मचा दी है.
लॉर्ड्स की पिच से भारतीय टीम में हलचल
लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले टेस्ट से दो दिन पहले सामने आई पिच की तस्वीरें टीम इंडिया के लिए थोड़ी चिंताजनक हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में पिच घनी हरी घास से ढकी नजर आ रही है, और उस पर पानी भी नजर आ रहा है. क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाजों के हिसाब से पिच तैयार करवा रही है, उसका कारण हो सकता है इंग्लैंड की टीम जोफ्रा आर्चर की वापसी का फायदा उठा सके.
लीड्स और एजबेस्टन में जहां बल्लेबाजों को मदद मिली थी, वहीं लॉर्ड्स की यह पिच मुकाबले की दिशा और दशा बदल सकती है. यह इंग्लैंड की 'बैजबॉल' रणनीति का अगला दांव भी हो सकता है,एक ऐसी पिच पर हमला जहां भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा हो.
बुमराह की वापसी
लॉर्ड्स में होने वाले इस तीसरे टेस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें रोटेशन पॉलिसी और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था. अब लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट्स में बुमराह ने करीब 45 मिनट तक गेंदबाजी की और फिर थ्रोडाउन व स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए.
कप्तान शुभमन गिल पहले ही इशारा दे चुके थे कि बुमराह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. अभ्यास सत्र के दौरान वह ना सिर्फ गेंदबाजी में पूरे जोश में नजर आए, बल्कि टीम के खिलाड़ियों और मीडिया से बातचीत करते हुए भी काफी जोश में नजर आ रहे थे. बुमराह के आने से भारतीय गेंदबाजी के तेज आक्रमण को मजबूती मिलेगी और उनकी जगह लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है.
अर्शदीप सिंह भी नेट्स में एक घंटे तक गेंदबाजी करते नजर आए, लेकिन माना जा रहा है कि गेंदबाजी की प्रमुख जिम्मेदारी एक बार फिर बुमराह, सिराज और शार्दुल पर ही होगी.
क्या दो स्पिनर के साथ फिर उतरेगी टीम इंडिया?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ एजबेस्टन जैसी ही टीम लेकर उतरेगी? लॉर्ड्स की पिच को देखते हुए चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर नितीश रेड्डी का नाम भी चर्चा में है. अगर पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रही तो दो स्पिनरों के साथ खेलना जोखिम भरा हो सकता है.
टीम मैनेजमेंट को यह तय करना होगा कि गेंदबाजों का संतुलन बनाए रखते हुए बल्लेबाजी को भी गहराई कैसे दी जाए. ऐसे में गिल और कोच गौतम गंभीर की रणनीति इस मुकाबले की दिशा तय कर सकती है.
10 जुलाई से शुरू होगा मुकाबला
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई, गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारत के पास मौका है इतिहास में इस मैदान पर अपना दबदबा दोबारा स्थापित करने का, जहां आखिरी बार केएल राहुल ने 2021 में शतक जड़ा था. सीरीज अब बराबरी पर है, और इस टेस्ट के बाद बढ़त लेने वाली टीम को फाइनल की दौड़ में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी.