लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का आज रोमांचक दिन है, अभी कोई भी टीम जीत सकती है. केएल राहुल के साथ आज ऋषभ पंत दिन की शुरुआत करेंगे, भारत को जीतने के लिए 135 रन और बनाने हैं, 6 विकेट हाथ में हैं. शुरुआत के 10 ओवर बहुत महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि इस समय गेंद अधिक सीम और स्विंग होने की संभावना है.
चौथे दिन के तीसरे सेशन में भारत की दूसरी पारी शुरू हुई थी, इंग्लैंड की पूरी टीम 192 रनों पर ढेर हो गई थी. जबकि पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा था. लेकिन दूसरी पारी में भारत का टॉप आर्डर थोड़ा लड़खड़ा गया, यशस्वी शून्य पर आउट हुए. इसके बाद करुण नायर (14) और शुभमन गिल (6) भी सस्ते में लौट गए. हालांकि केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था.
लॉर्ड्स पर टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेज क्या है?
93 सालों में भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 19 मैच खेले हैं, इसमें से 12 हारे हैं और सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है. 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने यहाँ पहला टेस्ट जीता था. उस मैच में भारत को जीतने के लिए 134 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर 42 ओवरों में हासिल कर लिया था. इसके बाद दोनों टेस्ट में भारत ने लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की थी. लिस्ट में देखें लॉर्ड्स पर भारत की 3 जीत.
- 1986: कपिल देव की कप्तानी में 5 विकेट से जीत.
- 2014: एमएस धोनी की कप्तानी में 95 रनों से जीत.
- 2021: विराट कोहली की कप्तानी में 151 रनों से जीत.
यानी लॉर्ड्स पर भारत की लक्ष्य का हासिल करते हुए एकमात्र जीत 1986 में आई थी, क्या आज इतिहास बदलेगा? भारत को जीतने के लिए 135 रन बनाने हैं, लेकिन ये बहुत आसान नहीं होगा अगर शुरूआती 10 ओवरों में भारत ने संभलकर बल्लेबाजी नहीं की.
पंत-राहुल पर जिम्मेदारी
चौथे दिन ऋषभ पंत की जगह आकाश दीप को भेजा गया था, ताकि दिन के अंत में कोई महत्वपूर्ण विकेट न गिरे. आज पंत और केएल राहुल दिन की शुरुआत करेंगे, जिन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. पिछली पारी में पंत राहुल के साथ तालमेल की कमी के चलते रन आउट हो गए थे. आज दोनों को कम से कम 10 ओवर संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी.