लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच आज से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास में दीपक चाहर भी शामिल हुए, उन्होंने नेट पर बल्लेबाजों को अभ्यास करवाया. चाहर को अभ्यास सत्र में शामिल करना शुभमन गिल एंड टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है.

दीपक चाहर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. ब्रैंडन मैक्कुलम ने भी पिच को लेकर मांग की थी कि यहां घांस होनी चाहिए, अच्छा बाउंस और स्विंग हो. टीम इंडिया भी आगे निकली और स्विंग के लिए पहचाने जाने वाले दीपक चाहर को अभ्यास सत्र में शामिल कर लिया, जो विंबलडन देखने इंग्लैंड गए हुए थे.

इंग्लैंड में अभी विंबलडन चल रहा है, जिसे देखने विराट कोहली समेत कई क्रिकेटर्स वहां जा चुके हैं. ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे आदि कई भारतीय क्रिकेटर्स विंबलडन देखने गए थे. दीपक चाहर भी अपनी पत्नी के साथ विंबलडन देखने के लिए इंग्लैंड गए थे.

लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • इंग्लैंड बनाम भारत, लॉर्ड्स पर कुल 19 टेस्ट खेले जा चुके हैं
  • भारत ने सिर्फ 3 टेस्ट ही जीते हैं
  • मेजबान इंग्लैंड ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है
  • दोनों के बीच यहां कुल 4 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल दूसरा टेस्ट जीतने के बाद पुष्टि कर चुके हैं कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स पर खेलेंगे, जिन्होंने एजबेस्टन में आराम लिया था. बता दें कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के सिर्फ 3 मैच खेलेंगे. लीड्स में वह पहला मैच खेल चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह.