भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन को लेकर कहा कि हम इस मैच में लंच के बाद जीत दर्ज कर लेंगे. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का आज पांचवा और आखिरी दिन है. हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है कि भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है, क्योंकि इंग्लैंड भी इस मैच को जीत सकती है.
भारत ने दूसरी पारी में 58 रन बना लिए, लेकिन 4 विकेट भी गंवा दिए हैं. भारत को अब भी जीतने के लिए 135 रन चाहिए और 6 विकेट हाथ में हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद वाशिंगटन सुंदर स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के साथ जुड़े. उनके साथ कुमार संगाकारा और नासिर हुसैन भी थे. सुंदर से मैच को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, "बेशक कल हम ही जीतेंगे." इस पर मजाकिए अंदाज में उनसे पूछा गया कि आप पांचवे दिन कब तक जीत जाओगे ताकि हम अपनी कैब बुक कर लें.
वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि, "बेशक कल हम ही जीतेंगे. शायद लंच के बाद हम जीत दर्ज कर लेंगे. आज एक विकेट पर स्टंप होता तो बेहतर होता, लेकिन जिस तरह से आज हमारे तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाया, अच्छी गेंदबाजी की वो अद्भुत था. सुबह जब शुरुआत हुई तो हमे उम्मीद थी कि हार्ड गेंद से सीम होगी, जिस तरह से सिराज ने गेंदबाजी की, आकाश दीप ने हैरी ब्रूक का विकेट लिया, वो अच्छा रहा."
वाशिंगटन सुंदर ने लिए 4 विकेट
दूसरी पारी में सुंदर ने 4 बड़े विकेट चटकाए. उन्होंने जो रुट, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ और शोएब बशीर को आउट किया. पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई, भारत को जीत के लिए 193 का लक्ष्य मिला.
चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत की दूसरी पारी शुरू हुई, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं हुई. यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट हुए, करुण नायर (14) ने एक बार फिर निराश किया. कप्तान शुभमण गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने से पहले गेंदबाज आकाश दीप को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, वह 1 रन बनाकर आउट हुए.