India vs England Rajkot: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट में आयोजित होगा. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. उसने शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को मौका दिया है. यह मैच रविचंद्रन अश्विन और बेन स्टोक्स के लिए बेहद खास होगा. ये दोनों ही प्लेयर्स टेस्ट रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. टीम इंडिया सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है.


इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स गैरी सोबर्स और जैक कालिस की लिस्ट में शामिल होने के करीब हैं. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और अब वे 200 टेस्ट विकेट पूरे करने के करीब भी हैं. स्टोक्स ने 179 पारियों में 6251 रन बनाए हैं. इसके साथ 197 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने 200 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है. स्टोक्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 रन रहा है. वे राजकोट टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं.


टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन भी एक खास रिकॉर्ड के करीब हैं. वे टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक विकेट की जरूरत है. अश्विन ने 97 मैचों में 499 विकेट लिए हैं. वे इसके साथ ही 3271 रन भी बना चुके हैं. अश्विन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 124 रन रहा है. वे इस फॉर्मेट में 5 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं.


टीम इंडिया राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टीम सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. इन दोनों ही प्लेयर्स ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. सरफराज ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक भी जड़ा था.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: दो डेब्यू के साथ सेट हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI, 'फ्री' में ऐसे लाइव देखें तीसरा टेस्ट