India Playing 11 2nd Test: पहले टेस्ट में इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया को दो और झटके लगे. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया. ऐसे में अब सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. खैर, यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा. 


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम जहां बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. वहीं टीम इंडिया पूरी बदली हुई नज़र आएगी. दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. 


शुभमन गिल का कट सकता है पत्ता 


दूसरे टेस्ट के लिए युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वह शानदार फॉर्म में हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पाटीदार ने इंडिया-ए के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में वह दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की जगह तीन नंबर पर खेल सकते हैं. 


सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह


घरेलू क्रिकेट में पिछले चार सालों से रनों का अंबार खड़ा करने वाले सरफराज खान दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह चार नंबर पर खेल सकते हैं. वहीं रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है. ऐसे में कुलदीप यादव को एक बार फिर बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है. 


दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/रजत पाटीदार, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. 


यह भी पढ़ें-


IND vs ENG: कौन हैं सौरव कुमार? क्रिकेट के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, बिना IPL खेले टीम इंडिया में मिल गई एंट्री