IND vs ENG 2nd Test Playing 11: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी, लेकिन ये आसान नहीं होगा क्योंकि बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम के पिछले रिकॉर्ड डराने वाले हैं. यहां भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 8 टेस्ट खेले गए हैं और कभी भी भारत नहीं जीता है. 7 बार इंग्लैंड जीती है और 1 टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ है. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार, 2 जुलाई से शुरू हो रहा है, उससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने प्लेइंग 11 का एलान किया. इसमें भारत के लिए एक अच्छी खबर आई.
उम्मीद थी कि दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर खेलेंगे, क्योंकि वह पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं थे लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में जगह मिली थी. उनकी टेस्ट टीम में 4 साल बाद वापसी हुई थी, हालांकि सोमवार को टीम ने प्लेइंग 11 का एलान किया और इसमें आर्चर शामिल नहीं थे.
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
जोफ्रा आर्चर ऐसे गेंदबाज हैं, जो एजबेस्टन की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को तहस नहस कर सकते थे. वैसे भी इंग्लैंड ने चाहे पहला टेस्ट जीता हो, लेकिन उनकी गेंदबाजी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी. इसमें अनुभव की भी कमी थी, इसलिए माना जा रहा था कि आर्चर दूसरा टेस्ट खेलेंगे. ऐसे में उनका न होना, भारतीय बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है. बता दें कि आर्चर पारिवारिक इमरजेंसी के चलते घर लौट गए थे, वह रविवार को ट्रेनिंग में भी शामिल नहीं हुए थे.
इंग्लैंड ने नहीं किया कोई बदलाव
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया. मेजबान ने वही 11 प्लेयर्स शामिल किए हैं, जिनके साथ उन्होंने लीड्स में जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड चाहेगी कि दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई जाए.
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.