IND vs ENG 2nd Test: मोहम्मद सिराज और आकाश दीप दूसरे टेस्ट में छाए हुए हैं, उनकी घातक गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया जीत की दहलीज पर खड़ी है. दोनों पारियों में इंग्लैंड के अभी कुल 13 विकेट गिरे हैं, सभी इन्ही दोनों तेज गेंदबाजों ने लिए हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आए भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने उनकी तारीफ की और कहा कि सिराज को जितना क्रेडिट मिलना चाहिए था उतना मिला नहीं.
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, इससे गेंदबाज कोच मोर्कल और भी ज्यादा खुश हैं. उन्होंने कहा, "पिछले टेस्ट में हार के बाद हमने उन चीजों पर चर्चा की, जिसमें हम सुधार कर सकते हैं या करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमने अच्छा किया, ये गेंदबाजी अटैक के लिए एक अच्छा संकेत है."
सिराज का मैं बहुत सम्मान करता हूं
मोहम्मद सिराज को लेकर मोर्कल ने कहा, "वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं. वह हमेशा से अपनी क्षमता से अधिक शरीर की ताकत झोंकता है. मुझे लगता है कि जब वह खुद को दोषी मानता है तो और ज्यादा हार्ड वर्क करता है. ये ऐसा है कि आप अपने अग्रेशन और इन्टेन्सिटी में तालमेल बैठाता है क्योंकि वो वाकई में दिल से गेंदबाजी करता है. मुझे लगता है कि कभी कभी यही चीजें आपको कन्सिस्टेन्स नहीं होने देती. अब जब वह तेज गेंदबाजी को लीड कर रहा है, उसे विकेट्स मिले हैं. लेकिन मेरे लिए ताकत, प्रयास के मामले में दर्द भरे शरीर के साथ वह हमेशा गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहता है. मुझे नहीं लगता कि कई बार हम उसे पर्याप्त क्रेडिट देते हैं."
आकाश दीप की तारीफ में क्या बोले गेंदबाजी कोच
मोर्कल ने आकाश दीप को लेकर कहा, "जो रुट को आउट करने वाली गेंद एक ड्रीम डिलीवरी थी, इस तरह आउट करना उनकी क्षमता को दर्शाता है कि वो क्या कर सकता है. आप जितना आत्मविश्वास उन्हें दोगे, वह थोड़ी और ऊर्जा लगाएंगे. उम्मीद है कि आज वह अपनी इस डिलीवरी को देखेंगे और फिर कल इस तरह की कुछ और गेंदें डालेंगे."
इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया
भारत ने अपनी दूसरी पारी 427 रनों पर घोषित कर दी, चौथे दिन के तीसरे सेशन के बीच इंग्लैंड ने दूसरी पारी शुरू की. टॉप आर्डर एक बार फिर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के आगे बिखर गया. सबसे पहले जैक क्रॉली (0) को सिराज ने आउट किया. इसके बाद आकाश ने बेन डकेट (25) और जो रुट (6) को बोल्ड किया. इंग्लैंड को पांचवे दिन जीत के लिए 536 रन चाहिए और भारत को 7 विकेट. आज तक टीम इंडिया एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर कोई टेस्ट नहीं जीत पाई है, आज इतिहास रचा जा सकता है.