IND vs ENG 2nd T20 Chennai: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया को इस मैच से ठीक पहले करारा झटका लगा है. टीम के दो शानदार खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को मौका दिया गया है. दुबे-रमनदीप का अब तक अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है.

बीसीसीआई ने शनिवार शाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि रिंकू और नीतीश टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. रेड्डी प्रैक्टिस के दौरान शुक्रवार को चोटिल हो गए थे. वे पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. नीतीश रेड्डी को बैंगलोर भेजा जाएगा. यहां मेडिकल टीम उनकी देखभाल करेगी.

रिंकू फिलहाल दो टी20 मैचों से हुए बाहर -

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रिंकू भी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. उनकी पीठ में दिक्कत है. रिंकू को भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान दिक्कत हुई थी. अब वे बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है. रिंकू ने अच्छी प्रोग्रेस की है. रिंकू फिलहाल दूसरे औरतीसरे टी20 से बाहर हुए हैं. अगर वे पूरी तरह फिट हो जाएंगे तो चौथे टी20 मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

दुबे-रमनदीप को मिला मौका -

भारत ने रिंकू और रेड्डी के बाहर होने के बाद शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में एंट्री दी है. ये दोनों ही खिलाड़ी कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. दुबे का डोमेस्टिक परफॉर्मेंस प्रभावी रहा है. वे आईपीएल में भी कमाल दिखा चुके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की मौजूदा टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.

यह भी पढ़ें : ICC Men’s T20I Team: आईसीसी ने घोषित की 'टी20 टीम ऑफ द ईयर', सिर्फ 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, कोहली बाहर