Shubhman Gill ODI Stats: भारतीय वनडे टीम का उपकप्तान बनते ही शुभमन गिल एक अलग ही अंदाज में खेल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी अर्धशतक जड़ दिया है. नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में 87 रन की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अब कटक वनडे में भी उन्होंने 60 रन की पारी खेली है. दूसरी ओर रोहित शर्मा भी दूसरे वनडे में बढ़िया फॉर्म में दिखे, जहां दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़ डाले. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पूर्व गिल-रोहित के वनडे मैचों में आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि वो टीम इंडिया के लिए दीवार की तरह क्रीज पर डटे रहते हैं.

रोहित-गिल मचा रहे धूम

शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने विशेष रूप से वनडे मैचों में लगातार टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया है. दोनों के बीच पिछली 8 पारियों में ओपनिंग पार्टनरशिप की बात करें तो वो चार बार 50 रन से अधिक रनों की सलामी साझेदारी कर चुके हैं. इसके अलावा 2 मौकों पर उन्होंने शतकीय साझेदारी भी की है. कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने महज 100 गेंदों में 136 रन जोड़े.

गिल भी बढ़िया फॉर्म में हैं

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 45 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और मैच में खेली और 60 रन की पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. गिल की पिछली 10 वनडे पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 50.4 के औसत से 454 रन बनाए हैं. पिछली 10 वनडे पारियों में वो पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गिल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है.

यह भी पढ़ें:

Rohit Sharma: पनौती, टीम पर बोझ और न जाने क्या-क्या..., रोहित शर्मा का रौद्र रूप देख दुनिया हैरान; आलोचकों का किया मुंह बंद

Rohit Sharma Six Record: रोहित शर्मा ने कटक में रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड