IND vs ENG 1st Test 2025: भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को लंदन से लीड्स पहुंची, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम पिछले दस दिनों से लंदन के करीब बेकेनहम में अभ्यास कर रही थी. हालांकि, जिस तरह भारतीय प्लेयर्स लीड्स पहुंचे, उसने सभी का ध्यान अपनी और खींचा.

Continues below advertisement

हमने देखा है कि एक वेन्यू से दूसरे वेन्यू पर जाने के लिए प्लेयर्स या तो प्लेन या बस का सहारा लेते हैं, लेकिन मंगलवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. टीम के साथ हर्षित राणा भी थे, जिन्हे बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

ट्रेन से लीड्स पहुंचे भारतीय प्लेयर्स

Continues below advertisement

जी हां, भारतीय प्लेयर्स लंदन से लीड्स ट्रेन से पहुंचे. ऐसा नहीं था कि उनके लिए कोई स्पेशल ट्रेन थी. भारत में तो ये बिलकुल भी संभव नहीं है कि खिलाड़ी इस तरह एक वेन्यू से दूसरे वेन्यू पर जाए.

बता दें कि लंदन से लीड्स की दूरी करीब 300 किलोमटर है. बस से सफर करने में करीब 4 घंटे का समय लगता है जबकि 2 घंटे का ट्रेन का सफर है.

हर्षित राणा भी टीम के साथ लीड्स पहुंचे, वो पहले मुख्य टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे थे. उन्होंने गेंदबाजी बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट खेले थे, जिनकी 3 पारियों में उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए थे.

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

इस ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 7 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से 4 बार इंग्लैंड और 2 बार टीम इंडिया जीती है. एक मैच ड्रा रहा है. बारिश की संभावना के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी, यहां स्विंग, अच्छा बाउंस देखने को मिलेगा, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा. 

भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.