IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट खेला जा रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन भारत की फील्डिंग के दौरान विकेट कीपर ऋषभ पंत ने गेंदबाज रवींद्र जडेजा से कुछ ऐसा कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी जडेजा से जो कहा, वो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया.
रवींद्र जडेजा की एक गेंद पर बल्लेबाज ओली पोप रिवर्स स्वीप खेलते हैं, लेकिन गेंद बल्ले से दूर रहती है. इसे विकेट कीपर ऋषभ पंत हल्की डाइव लगाकर अच्छे से पकड़ लेते हैं और फिर मजे लेते हैं. वह गेंदबाज जडेजा से बोलते हैं, "मैं भी खेल रहा हूं भाई, अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना."
शुभमन गिल ने क्या कहा
स्टार स्पोर्ट्स ने इसका वीडियो शेयर किया. एक गेंद मिस होने के बाद शुभमन गिल गेंदबाज रवींद्र जडेजा से कहते हैं, "अभी ये पूरा कन्फ्यूज है जड्डू भाई, कौन सी सीधी है कौन सी उधर, आएगा इसका. अभी इसको कुछ पता नहीं लग रहा."
सुजा दिया मार मार के
इससे पहले ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी उनकी बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था. जोश टंग की गेंद उनके पेड पर आकर लगती है, इस पर वो साथी खिलाड़ी से बोलते हैं, "सुजा दिया भाई, मार मार के. एक ही जगह मारे जा रहा है."
मैच का हाल
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे साईं सुदर्शन शून्य पर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी ने शतक (101) जड़ा, शुभमन गिल (147) ने भी शतकीय पारी खेली. विकेट कीपर ऋषभ पंत पारी में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे, उन्होंने 134 रन बनाए. भारत की पहली पारी 471 पर खत्म हुई.
इंग्लैंड को पहला झटका पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिया, जैक क्रॉली (4) सस्ते में आउट हुए. इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने शानदार बल्लेबाजी की. डकेट 62 रन बनाकर आउट हुए, जो रुट 28 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे दिन की शुरुआत ओली पोप (100) और हैरी ब्रूक (00) करेंगे. अभी इंग्लैंड 262 रन पीछे हैं.