England vs India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 7 जुलाई को खेला जाएगा. यह मैच द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton) में रात 10:30 बजे शुरू होगा. पहले टी20 के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं दूसरी और तीसरे टी20 में इन खिलाड़ियों की वापसी होगी. ऐसे में पहले मुकाबले में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.


पहले टी20 में इन खिलाड़ियों को आराम
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने वाले कई खिलाड़ियों को पहले टी20 के लिए आराम दिया गया है. यह खिलाड़ी दूसरे टी20 से भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को पहले टी20 के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वेंटकेश अय्यर और अर्शदीप को पहले टी20 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है.


ऋतुराज बैठ सकते हैं बाहर
रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और ईशान किशन (Ishan Kishan) पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को बैंच पर बैठना पड़ सकता है. वहीं मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है. लोअर ऑर्डर में दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है. वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई के कंधों पर रह सकती है. पांड्या और हुड्डा भी एक-दो ओवर फेंक सकते हैं.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11



  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई/आवेश खान.

  • इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रीस टॉपली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं



  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

  • इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, हैरी ब्रुक, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, फील सॉल्ट, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, मैट पार्किंसन, रीस टोप्ले, रिचर्ड ग्लीसन, टायमल मिल्स.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG Head To Head: भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक हुए हैं 19 टी20, जानें किसका पलड़ा भारी


IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कल, जानें पिच और मौसम का हाल